युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
स्थानीय विधायक के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि रहे उपस्थित
विभिन्न जनकल्याणकारी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं का किया गया बखान
फतेहपुर। असोथर विकास खंड के सरकंडी के सुदूरवर्ती मजरे लक्ष्मणपुर कुटी में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विकास गुप्ता उपस्थित रहे, श्री गुप्ता द्वारा केन्द्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने बताया कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना काल से लगातार फ्री राशन वितरण किया जा रहा है और आगे भी पांच साल तक इस वितरण को बढ़ाया गया है,आज पारदर्शी तरीके से पात्रों को डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी को शौचालय व पात्र ग्रामीणों को बड़ी तादाद में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिये जा रहे हैं, वहीं कटरी के मजरों को मजबूत सड़कों से जोड़ा गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी ने कहा कि आज हम कह सकते हैं कि वर्तमान की केंद्र व राज्य सरकार गांव, गरीब किसान मजदूर युवा महिला के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं को बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने सम्बोधन में कहा कि आज देश भर के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खाद बीज व यंत्रों में अनुदान दिया जा रहा है ।
वहीं प्रत्येक किसान को छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा छय हजार रुपए सालाना किसान सम्मान के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं, भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज जन जन की शिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा की चिंता सरकार द्वारा की जा रही है इस अवसर पर उपस्थित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया,इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी असोथर,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संन्तोष द्विवेदी,राममहेश निषाद, विनोद गुप्ता,राघवेंन्द्र सिंह,शिवबरन निषाद त्यागी बाबा साहिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।