युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
डॉक्टर सीपी पांडेय सर्जन ने किया ऑपरेशन
ब्यूरो / बांसडीह बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पर कुल 17 महिलाओ का हुआ सफल नसबन्दी डॉक्टर सीपी पांडेय सर्जन ने किया । प्रभारी चिकिसाधिकारी डॉ0 वरुणज्ञानेश्वर ने बताया की जिला मुख्यचिकित्साधिकारी विजयपती द्विवेदी के निर्देशन में नसबन्दी कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया।अब यह नसबन्दी कार्यक्रम हर माह के प्रथम व अंतिम मंगलवार को किया जायेगा।
इस दौरान अस्पताल परिसर को गुब्बारो से सजाया गया था तथा सभी मरीजों व उनके परिजनों को अस्पताल के तरफ से चाय नास्ता दिया गया। नसबन्दी के दो घंटे बाद सभी मरीजों का जांच कर एम्बुलेंस से एक एक कर घर भिजवाया गया। नसबन्दी करने वाले टीम में मुख्य रूप से डॉ0 सीपी पाण्डेय, डॉ0 उपेन्द्र चौहान, नीतू ओझा,सुनीता सिंह,अंजू सिंह, लैब टेक्निसीयन मुन्ना यादव, अरुण कुमार, धर्मेंद्र सिंह, नारायण जी आदि सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।