युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : बोधिसत्व बाबा साहेब भारत रत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के 67 वें परिनिर्वाण कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति बेसिक शिक्षक कल्याण समिति उ0प्र0 आजमगढ़ के तत्वावधान में डॉ0 अम्बेडकर पार्क कलेक्ट्रेट आजमगढ़ में समय 09ः00 बजे से शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लालचन्द जी ने किया एवं संचालन राजभवन जी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके त्रिशरण पंचशील से किया गया। तत्पश्चात् बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्य सम्पन्न हुआ। इसके उपरान्त बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचारगोष्ठी प्रारम्भ हुई। विचारगोष्ठी के क्रम में परम आदरणीय भन्ते जी, ई0 सहदेव प्रधान, रामदवर जी, रामअवध जी मैनेजर, ज्वाला प्रसाद, रामयश जी प्रवक्ता डायट बलिया, साहब लाल चौधरी, समाजवादी जिलाध्यक्ष श्री हवलदार यादव, अश्वनी कुमार, श्रृंगारी गौतम आदि लोगों ने बाबा साहब के विचारों एंव संघर्षो पर विस्तार से विचार व्यक्त किया। वक्ताओं ने समाज के सामाजिक एकता पर चिन्ता व्यक्त करते हुए समाज को सामाजिक रूप से संगठित करने पर एवं शिक्षित करने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में मिथिलेश कुमार, शेर बहादुर, तहसीलदार राम, हरिहर राम जिलाध्यक्ष, अशोक गौतम, हरेन्द्र कुमार, जयराम भारती, बीरबल भारती, रामसमुझ शंकर देव, रामजग पूर्व विधायक, महेन्द्र कुमार, मृदुल, पंचम राम बाबू, गोपाल स्वरूप प्रियदर्शी हरिश्चन्द्र, उमाशंकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।