युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अटरिया, सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया वरि0 उ0नि0 विश्वम्भर दयाल सिह, का0 कमलेश शर्मा, का0 भूरी सिह, का0 यशपाल, का0 मुकेश कुमार आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1.इस्राइल पुत्र मो0 याकूब 2.हाशिम पुत्र मो0 इदरीश नि0 गण नीलगांव थाना अटरिया जनपद सीतापुर को वहद ग्राम नीलगांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अभियुक्तगण से कुल 1.बारुद सफेद मसाला 02 किलो 800 ग्राम 2.सफेद पाउडर 2 किलो 330 ग्राम 3.पिसा कोयला 0.490 ग्राम 4.सुतली 9 किलो 200 ग्राम 5.कलमी शोरा 4 किलो 10 ग्राम 6.महताब तैयार/निर्मित 1000 पीस 7.महताब अर्द्वनिर्मित 2000 पीस 8.मलगेशियम पाउडर 7 किलो 200 ग्राम 9.बाती लगभग 800 ग्राम 10.सुतली बम बने 250 पीस 11.गोला तिकोना बम 48 पीस बरामद हुआ है। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 253/2023 धारा 5/9ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना अटरिया जनपद सीतापुर पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।