युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
गाजीपुर पुलिस गस्त मे रहती है मस्त चोर चोरी करते हैं जबरदस्त
रात के अंधेरे में तीन सगे भाइयों के घरों से लाखों का सामान हुआ पार
चोरी की घटनाओं का एक ही कारण कई सालों से किसी भी चोरी का खुलासा ना हो पाना
चोरी का खुलासा हुआ भी तो ले देकर मामले को खत्म करना नहीं मिली चोरो को सजा
सुकेती में भी आज 3:00 बजे हुई चोरी सीसी कैमरे में हुआ चोर कैद
फतेहपुर/गाजीपुर / संदीप कुमार : गाजीपुर थाना क्षेत्र के परसेठा गांव में बीती रात चोरों ने तीन सगे भाइयों के घरों को अपना निशाना बना डाला और नगदी समेत 4 से 5 लख रुपए का सामान उड़ा ले गए पीड़ित ने बताया कि जब सुबह घटना की जानकारी हुई तो डायल 112 में फोन कर के शिकायत दर्ज कराई गई सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर लौट आई।
पीड़ित तीनों भाइयों ने गाजीपुर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत करने की बात की। लोगों में चर्चा जंगल की आग कि तरह फैली हुई है कि चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम रहती है गाजीपुर पुलिस इसीलिए चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं साथ ही कभी खुलासा हो भी जाए तो चोरों के दलालों के माध्यम द्वारा पैसों को लेकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है ।
इधर 2 से 3 सालों में छोटी बड़ी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं चोर लेकिन अधिकतर खुलासा करने में नाकाम रहती है पुलिस। आज ही बीती रात औगासी रोड सुकेती में 3:00 बजे के करीब चार पहिए से अज्ञात व्यक्ति आकर संदीप कुमार के घर के बाहर दीपावली की वजह से लाइटों की डेकोरेशन लगा था उसमें से दो डिस्को लाइट खोल ले गया सारी घटना सीसी कैमरे में कैद हुई चोर की अभी पहचान नहीं हो पाई अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी गई तहरीर दी जाएगी।