सोनभद्र में सोन नदी में तीन लोग बहे, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सोनभद्र : जिले के चोपन थाना इलाके में सोन नदी के बलियरी घाट पर मंगलवार की सुबह एक बच्ची समेत तीन लोग बह गए जिनकी तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना चोपन के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि झारखंड के गढ़वा निवासी जितेंद्र यहां अम्मा टोला में अपने साढ़ू के यहां घूमने आए थे और आज वह अपने बच्चों, साढ़ू के बच्चों तथा उनके दामाद के साथ अम्मा टोला स्थित बलियरी घाट पर नहाने के लिए गए थे।

 उन्होंने प्राप्त जानकारी के हवाले से बताया कि नहाते समय आशीष (14), रोहित (12) निवासी अम्मा टोला, दीपक (25) निवासी मुठेर, घोरावल और शिवानी (छह) पुत्री जितेंद्र निवासी गढ़वा सोन नदी के तेज बहाव में बहने लगे। उन्होंने कहा कि इनमें से रोहित पाँच सौ मीटर दूर जाकर नदी किनारे लग गया, जबकि शेष तीन लोगों का कोई पता नहीं चला। 

पुलिस प्रशासन गोताखोरों की टीम लेकर तीनों की तलाश कर रहा है। बताते हैं कि नहाते समय आशीष सहित चार अचानक नदी की तेज धारा की चपेट में आ गए। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बहने लगे। यह देख दूसरे लोगों ने शोर मचाया तो भागते हुए पहुंचे ग्रामीणों ने नदी की धारा से रोहित को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन, शेष तीन उसकी गहराई में समा गए। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार के साथ ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद नदी में डूबे अशोक, उसके जीजा दीपक और मौसेरी बहन शिवानी की तलाश में जुट गई।