Navratri 2023: एथनिक वियर में दिखेंगी ग्लैमरस, ऐसे करें मेकअप

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

त्योहारों का सीजन आते ही इसकी धूम घरों में दिखाई देने लगती है। लोग अपने घरों को तो सजाते ही हैं, साथ ही इन दिनों में महिलाओं के लिए श्रृंगार का भी काफी महत्व होता है। महिलाएं माता रानी की पूजा से पहले अपने आउटफिट और मेकअप का चयन करती हैं। अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिन्हें ये समझ नहीं आता कि कैसे मेकअप नवरात्रि में बढ़िया रहेगा और एथनिक वेयर के साथ जचेंगा और आप बेहद ग्लैमरस लगेंगी। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में....

ट्राई करें ग्लॉसी मेकअप

अगर आप नवरात्रि में हल्के रंग का आउटफिट कैरी कर रही हैं तो डार्क मेकअप बिल्कुल ना करें। अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आप ग्लॉसी मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

न्यूड मेकअप भी लगेगा अच्छा

अगर आप लाइट मेकअप ही पसंद है तो न्यूड मेकअप एक बेहतरीन ऑप्शन है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से न्यूड शेड का चयन करके आप खुद को क्लासी दिखा सकती हैं। न्यूड में कई तरह के शेड्स आते हैं।

रेड शेड्स का करें इस्तेमाल

दुर्गा पूजा में रेड कलर का बहुत महत्व है। इसलिए आप तैयार होते समय अपने मेकअप में रेड कलर का इस्तेमाल करें। आप रेड लिपस्टिक लगा सकती हैं तो बाकी मेकअप को ब्राउन रंग का रखें। इससे आपकी लिपस्टिक का शेड बहुत प्यारा लगेगा। मेकअप कंप्लीट करने के लिए आप लाल बिंदी लगा सकती हैं।

ना करें डार्क मेकअप

मेकअप करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि ज्यादा डार्क ना हो। अगर आप माता रानी की पूजा में शामिल हो रही हैं तो आप खुद असहज महसूस करेंगी।