वीरांगना दुर्गावती जयंती पर हुआ विचार संगोष्ठी का आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

औरैया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा वैदिक इंटर कॉलेज में वीरांगना दुर्गावती जयंती के पर्व पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका ललिता राजपूत नगर सहमन्त्री ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्राएं प्रत्येक क्षेत्र में भाग ले रही है और सर्वोच्च स्थान भी प्राप्त कर रही हैं।

नगर अध्यक्ष एबीवीपी डॉ0 संतोष शुक्ल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति को सदैव प्रथम रखा गया है। जिला संगठन मंत्री प्रशांत दीक्षित ने वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बारे में छात्राओं को बताया। और भारत की बलिदानी अमर वीरांगनाओं से प्रेरणा लेने के लिए आग्रह किया। सचालन नगर मंत्री हर्ष मिश्रा द्वारा किया गया।इस अवसर पर कल्पना अवस्थी,दीक्षा यादव,शिखा,शालिनी,खुशबू आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रही।