ग्लोइंग स्किन के लिए सोहा अली खान फॉलो करती हैं मां की टिप्स

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

एक्ट्रेस सोहा अली खान बॉलीवुड की उन ऐक्ट्रेस में से हैं, जिन्हें खूबसूरती विरासत में मिली है अपनी मां शर्मिला टैगोर से। वहीं एक्ट्रेस अपनी मां शर्मिला से मिले हुए स्किन केयर टिप्स का ही इस्तेमाल करती हैं। सोहा कहती हैं कि उन्हें बचपन में ये बताया गया था कि जो वो खाती हैं उसका असर चेहरे पर साफ दिखाई देता है। यानी जो हम खाते हैं वो आपकी त्वचा पर रिफ्लैक्ट होता है, तो अगर आपका खाना हेल्दी होगा तो उसका असर स्किन पर भी साफ नजर आएगा। वहीं वो अपनी मां के बताए हुए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल....

हल्दी और शहद का फेसपैक

एक्ट्रेस कहती हैं स्किन पर हल्दी और शहद का फेसपैक लगाना जरूरी है। ये त्वचा को टैनिंग, सैगिंग और पलूशन से बचाता है। वो इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर चेहरा क्लीन करते हैं। इसके बाद हाथ- पैर, चेहरे और गर्दन को अच्छे से मॉइश्चाराइज भी करती हैं।

यूथफुल स्किन का ये भी है सीक्रेट

एक्ट्रेस होने के नाते सोहा को दिनभर खूब सारा मेकअप करना पड़ता है, इससे स्किन डैमेज होती है। इसलिए वो दिन में 2 बार मॉइश्चराइजर जरूर लगाती हैं और भरपूर मात्रा में लिक्विड डाइट में लेती हैं, जिससे उनकी स्किन ग्लो करती है।