रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मचारीयों के साथ स्वयंसेवी संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़। स्वच्छता ही सेवा है की परंपरा को आजमगढ़ रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्थान राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा,अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम,तमसा परिवार के प्रमुख लोगों ने स्वच्छता ही सेवा है का शपथ लेते हुए - भारत माता की जय,महात्मा गांधी जी अमर रहे,लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे,स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज, स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का नारा देते हुए बड़े जोश के साथ स्वच्छता अभियान चलाते हुए पौधारोपण भी किया।

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर सामूहिक श्रमदान के अवसर पर स्टेशन अधीक्षक डीबी सिंह, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक कनक, संजय शुक्ला प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल,अरविंद श्रीवास्तव 'चित्रांश प्रमुख समाजसेवी,सुरेश शर्मा सभासद बेलईसा संतोष चौहान, सभासद नरौली सुरेश कुमार शर्मा,DRUCC सदस्य दिनेश सिंह जिला स्काउट मास्टर,अवधेश यादव जिला स्काउट कमिश्नर,कर्मचारी एवं अधिकारीगण ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन एवं कॉलोनी में सामूहिक श्रमदान किया। 

इस अवसर पर रेलवे के हेल्थ इंस्पेक्टर अभिषेक कनक के साथ प्रमुख समाजसेवी अरविंद चित्रांश की अगुवाई में जनपद की अग्रणीय सामाजिक संस्थाएं राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र श्रीवास्तव,महामंत्री जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव,मनोज श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता राय अनूप श्रीवास्तव, तमसा परिवार,जय चित्रांश आजमगढ़ तथा अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी संगम,प्रांजल पांडेय,पवन उपाध्याय,कमलेश पासवान,देवेंद्र यादव,प्रवक्ता विजय प्रताप अस्थाना,अरुण शर्मा,नरेंद्र जी मास्टर साहब, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात बरनवाल, सुनील, राधेश्याम,कुंदन वर्मा आदि प्रमुख लोगों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम,कॉटन बैग्स का वितरण, स्काउट गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक, इत्यादि कार्यक्रम किए गए।