युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
यह एक उन्माद में,
खुशियां बटोरने का प्रयोग और प्रयास है,
चुनौतियां यहां पर,
रहता साथ -साथ हैं,
यह परिस्थितियों में बदलाव लाने का,
ख़ुद की कोशिश है,
सफलता और समृद्धि की बेहतरी को,
आगे बढ़ाने की आजमाइश है,
यहां जीवन्त रूप में,
प्रयास किये जातें हैं,
उम्मीदों पर खरा उतरना ही,
इसके अर्थ समझे जाते हैं,
सफलता और बुलंदी संघर्ष के परिणाम हैं,
हम कह सकते हैं,
सबसे खूबसूरत उपहार और अनुप्रयोग का,
उन्नत खोज और प्रयोग को,
यह करते प्रणाम हैं।
यहां झंझावात मन में उठती रहती है,
खुशियां और आनन्द की,
महक से आत्मीय संतुष्टि मिलती है।
नदियों को हमें अपने जीवन में खुशहाली लाने का,
एक उदाहरण मानना चाहिए,
संघर्ष करने की कला सीखने की,
हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए।
यह अदाकारी खूबसूरत उपहार बनेंगी,
आगे बढ़ने में,
सुगमता से चलते हुए रहने की,
अवरोध रहित राह दिखेंगी।
ज़िन्दगी में कुछ पाने में,
संघर्ष करने का एक अपूर्व दर्शन दिखता है,
आगे बढ़ने में यही जोश से,
सब कुछ हासिल करने का,
जज्बा मन में उठते हुए रहता है।
डॉ ०अशोक, पटना,बिहार।