युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर : रोशनी आई बैंक की मुहिम लगातार रंग ला रही है। परिजनों ने मरणोपरान्त नेत्रदान कर मृतक की इच्छा पूरी की। रोशनी आई बैंक टीम को राधा स्वामी परिवार डॉ. मनचन्दा ने जानकारी दी कि वर्धमान कालोनी सरसावा निवासी महेन्द्र चावला का निधन हो गया है। परिजनों ने मृतक की इच्छा के अनुसार नेत्रदान करने की बात बतायी।
परिजन मृतक की नेत्रों का दान करना चाहते है, इसलिए तत्काल रोशनी आई बैंक की टीम चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. श्वेता, श्राॅफ अस्पताल के डॉ. आमिर खान, सूरज जैन, सिया कश्यप, बलजीत सिंह चावला, वयम मेहरा, डॉ. दीपक खुराना, सोनू अरोड़ा, डॉ. वी.पी.त्यागी ने आंखों का कार्निया निकाल लिया ताकि दूसरों के जीवन में उजाला हो सके। टीम ने जानकारी दी कि अब तक 872 आई डोनेट की जा चुकी है।