घने बालों के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

हर लड़की चाहती है की उसके बाल घने और खूबसूरत हो। इसके लिए वो बाजार से कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स खरीदती हैं और स्पा भी लेती हैं। लेकिन इस सब में बहुत सारे केमिकल होते हैं जो बालों को जड़ों से कमजोर कर देते हैं और उन्हें ड्राई बना देते हैं। उसकी जगह आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में...

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में विटामिन ई की अच्छी खासी मात्रा होती है जो आपके बालों की सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगी। आपको बस अपने सिर और बालों पर तब तक कैस्टर ऑयल अच्छे से लगाना है, जब तक लेप न बन जाए। आधे घंटे के बाद आप हेयर वॉश कर सकती हैं।

संतरे की प्यूरी

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विटामिन सी युक्त संतरे की प्यूरी आपके बालों को घना बनाने में कारगर साबित हो सकती है। संतरे की प्यूरी बनाने के लिए संतरे को अच्छी तरह से ब्लेंड करें और फिर अपने स्कैल्प- बालों पर इस मिक्सचर से मसाज करें।

रोजमैरी का तेल

रोजमैरी के तेल  को सिर पर डायरेक्टली या फिर शैंपू के साथ मिक्स कर लगाया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजमैरी का तेल आपके बालों को घना बनाने में मददगार साबित हो सकता है। 

अंडा

एक से दो अंडे को फेंटें और इस मिक्सचर को अपने स्कैल्प पर 30 मिनट के लिए अप्लाई करें। हेयर वॉश के बाद आपको खुद-व- खुद पॉजिटिव असर दिखने लगेगा।

बस ये दादी- नानी मां के कमाल के नुस्खे आपके बालों को जड़ों से स्ट्रांग बनाएंगे और गिरने भी कम हो जाएंगे।