युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच। जिला गजेटियर तैयार किये जाने के सम्बंध में बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला गजेटियर समिति की बैठक के दौरान बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति कड़ी अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों के वेतन बाधित करने के निर्देश दिये।
गजेटियर के लिए विभागवार प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों से सम्बन्धित सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नामित कराये। नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि अपनी देख-रेख में प्रमाणित एवं पुष्टि सूचनाएं उपलब्ध कराये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग को जो सूचनाएं उपलब्ध करानी है उसका स्पष्ट उल्लेख करते हुए सम्बन्धित विभाग को पत्र प्रेषित कर यथाशीघ्र सूचनाएं संकलित कराये ताकि संकलित सूचना समय से प्रेषित की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., पुलिस अधीक्षक नगर कंुवर ज्ञानन्जय सिंह, सीवीओ डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, जिला क्रीडाधिकारी नीरज मिश्र, उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, एडीएसटीओ तीरथ वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।