युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इमतेयाज बेग के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी जिले में किसानों को कुचलकर हत्या किए जाने को लेकर डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मोर्चा ने सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए साजिशकर्ता को सरकार से बर्खास्त किए जाने की मांग किया।
प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि किसानों का उत्थान करने के नाम पर सत्ता में आई केंद्र व प्रदेश सरकार को आज किसान रास नहीं आ रहे है। किसानों के हक-हुकूक पर सरकार केवल डाका डाल रही है। उनकी जमीनों को औने पौने दाम पर पूंजीपतियों के यहां बंधक बनाकर किसानों की जीते जी हत्या कर रही है। इन तमाम समस्याओं से मुक्ति दिलाने की बात छोड़िए इनके सत्ता में लखीमपुर खीरी में नरसंहार की घटना घटित हुई जिसके आरोपी पर आज भी कार्यवाही नहीं हो सकी।
वहीं अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ व जीयालाल ने संयुक्त रूप से कहाकि संयुक्त किसान मोर्चा हत्या को लेकर काला दिवस मना रही है। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्रक में मांग किया कि लखीमपुर खीरी में 2021 में हुए किसानों का नरसंहार कराने वाले कथित साजिशकर्ता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने और मुकदमा चलाने की मांग की वहीं मृत किसानों को 20-20 लाख रूपये का मुआवजा व परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाय व हत्या में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्जं कर जेल भेजा जाने की मांग किया। इस मौके पर संजय कुमार, गुलाब मौर्या,बशीर अहमद, मुरारी, हरिश्चन्द यादव, चन्द्रकेश, कमला राय, विमलकांत यादव आदि मौजूद रहे।