युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
"विजय राज को किसान मंच सीतापुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया"
ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के मुंशीगंज में स्थित किसान मंच कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने बैठक में कहा कि कृषि प्रयोग सामग्री के साथ मजदूरी में हो चुकी असीमित वृध्दि के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हित में विगत वर्षों में नाम मात्र की मूल्य की बढ़ोत्तरी कोई मायने नहीं रखती। इस वर्ष के सत्र में गन्ने की कीमत हर हालत में चार सौ पचास रुपए क्विंटल होनी चाहिए।
तो वहीं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि भू माफियाओं के प्रति जिला प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही का मुद्दा उठाया जाए। और जी टी रोड के किनारे खगेशियामऊ व सीतापुर लखीमपुर मार्ग शहर से सटे टिड़वा चिलौला के साथ सीतापुर गोला मार्ग पर शहर से जुड़े पीतपुर गांव की ग्राम समाज की जमीन के अलावा बिसवां से सिधौली मार्ग पर शहर से नजदीक ग्राम पंचायत टिकरा में ग्राम समाज की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग की जा रही है।
और किसान मंच द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। और मासिक बैठक मे नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनय राज विक्की को मनोनयन पत्र प्रदान कर संगठन के प्रति निष्ठा व लगन के साथ संगठन विस्तार का सुझाव दिया गया।
और वहीं उक्त बैठक में जिला संयोजक नवल किशोर मिश्रा, उत्तम कुमार मौर्य, मुनेश्वर सिंह, धीरेंद्र कुमार ,आयुष भारती,दिव्य सिंह, लीलावती नीलम, गायत्री देवी,हाशमी बेगम,विजय कुमार सिंह,श्री कृष्ण पाल,विजय राज,हशमत अली, मो नफीश आदि पदाधिकारी एवं अन्य साथीगण भी उपस्थित रहें।