युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
दुल्लहपुर/गाजीपुर। तेजी से बदलते आज के परिवेश में स्मार्ट फोन जिंदगी का वह अटूट हिस्सा बन चुका है जिसको चाहकर भी छोड़ा नहीं जा सकता। बेशकीमती स्मार्टफोन पास रखने की शौकिया नशा तो युवाओं पर इस कदर हावी है की मत पूछिए। कान से चिपकाए बहुतेरों को देखा जा सकता है। स्मार्ट फोन की ख्वाहिश पूरी करने के वास्ते किसी भी हद तक युवा वर्ग जाने को तैयार हैं।
जैसे पारिवारिक रजामंदी से,खुद की मेहनत की कमाई से,या फिर हाथ की सफाई से मोबाइल हथियाने की सनक आम जन को बेचैन कर दिया है। इन दिनों दुल्लहपुर बाजार स्मार्टफोन चोरी की घटनाओं से दहशत में है। बाजार के दिन ठसमठस भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए चोर उचक्के लोगों की मोबाइल आसानी से गायब कर दे रहे हैं। खास तौर से बाजार की उक्त आबोहवा से अंजान बाजार में खरीदारी करने जाने वाले लोग उचक्कों के शिकार हो रहे हैं।
मायूस उपभोक्ताओं ने स्थानीय पुलिस पर शिथिलता और निष्क्रियता का भी आरोप लगाया है। बहरहाल जो भी हो जैसा भी हो मायूस उपभोक्ताओं ने चोरी हुए अपने स्मार्टफोन की सूचना स्थानीय थाना पर दर्ज कराया है। थाना कार्यालय ने भी इसकी तस्दीक की है।
गौरतलब हो कि क्षेत्र में आए दिन हो रही मोबाइल चोरी की घटनाओं को लेकर लोग चिंतित हैं। लेकिन मोबाइल चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दो अक्टूबर सोमवार को गांधी जयंती के दिन स्थानीय बाजार में सब्जी की खरीद रहे एक व्यक्ति से मोबाइल की चोरी का वीडियो वायरल हुआ है।
जिसमें लगभग आठ वर्षीय लड़के द्वारा कितनी सफाई से मोबाईल फोन चोरी करते हुए पूरा विडियो सीसी कैमरे में कैद हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह से एक व्यक्ति सब्जी की दुकान पर झुक कर सब्जी खरीद रहा है। तभी पीछे से आए लगभग 8 साल के बच्चे ने सब्जी खरीद रहे व्यक्ति के आगे प्लास्टिक का थैला लटका कर उसका मोबाइल उसके पॉकेट से निकाल कर चल दिया।
पीड़ित को भनक तक नहीं लगी उचक्के बालक के साथ में ही सब्जी खरीदने का बहाना बनाकर आया एक युवक भी मोबाइल चोरी के बाद वहां से बगैर सब्जी खरीदे लौट गया। स्थानीय थाना पर पूछताछ में पता चला कि महीने में लगभग एक दर्जन मोबाइल फोन गुम होने की तहरीर मिलती है। कुछ पीड़ितो ने बताया कि बाजार करते समय आए दिन मोबाइल चोरी की घटना से लोग काफी खौफजदा है।