युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
लालगंज, प्रतापगढ़। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने शनिवार से यहां अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। किसान यूनियन ने नहरों में हेड से टेल तक पानी पहुंचाये जाने तथा किसानों की बकाया केसीसी माफ किये जाने की सरकार से मांग की है। पीडब्ल्यूडी डाक बंगले के सामने धरने में किसानों ने अघोषित विद्युत कटौती तथा बिजली कनेक्शन काटकर किसानों का उत्पीड़न पर भी आक्रोश जताया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, के नेतृत्व में धरने में बैठे किसानों ने आवारा पशुओं से किसानों की फसल के बचाव की भी सरकार से मांग उठाई।
धरने में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल ने किसानों की जमीन पर भूमाफियाओं के कब्जे में प्रशासनिक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं धरने में जैनपुर तथा अर्जुनपुर गांव में किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाये जाने का भी मुददा उठाया गया है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बाज बहादुर सिंह, राकेश गिरि, गंगाबक्श सिंह, प्रतीक्षा यादव, राजकुमार सिंह, आदि रहे।