संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समय से तैयारी करें पूर्ण: डीएम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

संचालित होगा 03 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण व 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान

बहराइच । संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से 03 से 31 अक्टूबर 2023 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 16 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले दस्तक अभियान के सफल संचालन के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, ग्राम विकास एवं पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा, कृषि एवं सिचाई, पशुपालन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत मिशन, उद्यान इत्यादि विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विभाग द्वारा तैयार की गयी कार्य योजना के अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण कर लें ताकि 03 से 31 अक्टूबर 2023 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 अक्टूबर 2023 तक संचालित होने वाले दस्तक अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किया जा सके।

डीएम ने निर्देश दिया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियां, जनजागरूकता अभियान, रोगियों के उपचार की व्यवस्था, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के रोगियों की निगरानी, ई-कवच पर फ्रण्ड लाइन वर्कर्स द्वारा ई-कवच पर डिजिटली अपलोड किया जाना, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की लक्षण के अनुसार संचारी रोगों अथवा कोविड रोग हेतु जांच की व्यवस्था, क्षय रोग जांच रोगियों के उपचार की व्यवस्था, मच्छर नियंत्रण गतिविधियों हेतु संसाधन उपलब्ध कराना, रोगियों के निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ मानीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण एवं विश्लेषण की तैयारी निर्धारित अवधि से पूर्ण कर ली जाय।

 नगर विकास, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये गये कि मच्छर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, जलस्त्रोतों को विसंक्रमित करने, झाड़-झंखाड़ की साफ-सफाई के साथ फागिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव इत्यादि कार्यो के लिए समय से तैयारी पूर्ण कर लें। इसी प्रकार आईसीडीएस, शिक्षा, कृषि एवं सिचाई, पशुपालन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत मिशन, उद्यान इत्यादि विभागों को भी निर्देश दिये गये कि विभागीय कार्य योजना के अनुसार निर्धारित अवधि से गतिविधियां संचालित कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, नानपारा अजित परेस, पयागपुर दिनेश कुमार, कैसरगंज पंकज दीक्षित, पीडी डीआरडीए राज कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीवीओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीएसटीओ अर्चना सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।