युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
कलेक्ट्रेट सहित समस्त तहसीलों में आयोजित हुए कार्यक्रम
सहारनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शतायु वर्ष के मतदाताओं को सम्मानित किये जाने हेतु तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में तहसील सदर के अन्तर्गत आने वाले श्री इशाक पुत्र मनखान निवासी मानकउ, श्रीमती जिन्दी बेगम पत्नी सद्दीक निवासी पापडेकी रसूलपुर, श्रीमती असलुपन पत्नी नाजिर निवासी उमाही, श्री जरीफ अहमद पुत्र श्री अबदल निवासी चन्दौली, रामानन्द पुत्र बलवन्त निवासी चैरादेव, श्रीमती रेशमी पत्नी कबूल निवासी हरियाबांस व श्री अमर सिंह निवासी टीआरओ कम्पाउण्ड को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र द्वारा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
तहसील नकुड के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र नकुड व गंगोह में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उपजिलाधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 100 वर्ष व 100 से अधिक आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं श्रीमती चमनी पत्नी सुल्हर निवासी ग्राम साढौली, श्रीमती विद्या पत्नी हरिया निवासी ग्राम नयागांव, पुन्नामल शर्मा पुत्र आशाराम निवासी कस्बा नकुड एवं श्रीमती रशीदन पत्नी नत्था ग्राम बाढीमाजरा को शॉल ओढाकर, माला डालकर व मिठाईं देकर सम्मानित किया गया। तहसील बेहट में शमशेर, मुनफैत अहमद, मौ. यामीन, पीरूबख्श, श्री नजीर,रामसिंह,जीजन, श्रीमती रशीला आदि को उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा सम्मानित किया गया।
तहसील रामपुर मनिहारान में काटू पुत्र नकली निवासी मौहल्ला इकराम, सुक्कड पुत्र बस्सु निवासी मौहल्ला इकराम, बनारसी पुत्र रिडकु निवासी ग्राम कुराली, मेहर सिंह पुत्र चिम्मन निवासी ग्राम कुराली व श्री ओम प्रकाश पुत्र कालू राम निवासी मौहल्ला इकराम के शतायु मतदाताओं को सम्मानित कियास गया।