युग पुरूष महात्मा गांधी द्वारा दिया गया सत्य व अहिंसा का संदेश पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय : शीतल टण्डन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

गांधी जयंती पर व्यापारियों ने राष्ट्रीय एकता, सदभावना, विकास और स्वच्छ भारत में सहयोग करने की शपथ ली

सहारनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा युग पुरूष महात्मा गांधी की 154वीं जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्थानीय रेलवे रोड स्थित जिला मुख्यालय कार्यालय पर महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष राष्ट्रीय एकता, सदभावना, विकास तथा स्वच्छ भारत अभियान के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि आधुनिक युग में विश्व के किसी अन्य व्यक्ति को शायद ही इतना सम्मान प्राप्त हुआ होगा जितना कि युग पुरूष महात्मा गांधी को पूरे विश्व में सत्य व अहिंसा का संदेश देकर मिला है। जो कि पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है। 

उन्होंने कहा कि गुजरात स्थित पोरबंदर में बापू के जन्मस्थान से लेकर दिल्ली स्थित बिरला भवन तक जहां उन्होंने अंतिम श्वास के साथ हे राम कहा था उनका सम्पूर्ण जीवन केवल भारतीयों के लिए ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के लिए एक खुली किताब के समान है। श्री टण्डन ने कहा कि महात्मा गांधी ने व्यापारियो के लिए भी अच्छे व प्रेरणास्रोत संदेश दिये थे। बापू ने कहा था कि ग्राहक हमारे प्रतिष्ठान में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण आगन्तुक है तथा ग्राहक हम पर निर्भर नहीं है, हम ग्राहक पर निर्भर हैं। 

ग्राहक से ही व्यापारी की जीविका चलती है, तथा ग्राहक के प्रति हमारे मन में सम्मान एवं सेवाभाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के वर्तमान परिवेश में हम समाज के सभी वर्गों को राष्ट्रीय एकता, सदभावना, विकास, आपसी भाईचारा और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाये जाने के लिए हमें महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के बताये मार्ग पर ही चलकर सफलता मिलेगी। 

श्री टण्डन ने कहा कि महात्मा गांधी का यह संदेश कि जब कोई युवक विवाह के लिए दहेज की शर्त रखता है तब वह न केवल अपनी शिक्षा व अपने देश को बदनाम करता है बल्कि स्त्री का भी अपमान करता है। इसी तरह से जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री ने भी कहा था कि आजादी की रक्षा केवल सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं है प्रत्येक नागरिक को देश को मजबूत बनाने में आगे आना होगा। उनके यह संदेश अनुकरणीय है। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा, मेजर एस.के.सूरी, मुरली खन्ना, अभिषेक भाटिया आदि मौजूद रहे।