अमृत कलश में एकत्र कर नगर निकायों/विकास खण्ड मुख्यालयों पर संरक्षित की गयी मिट्टी को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में ससम्मान लाया गया।

आजमगढ़ : “आजादी का अमृत महोत्सव“ के अन्तर्गत ’मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम के तहत आज जनपद के समस्त नगर निकायों/विकास खण्डों के समस्त ग्रामों से अमृत कलश में एकत्र कर नगर निकायों/विकास खण्ड मुख्यालयों पर संरक्षित की गयी मिट्टी को हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में ससम्मान लाया गया। जिसका मा0 मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा अवलोकन किया गया एवं वीरों/शहीदों को वन्दन एवं नमन किया गया।

इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा जो देशभक्ति गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति की गयी, इसके बाद मेरे पास कहने को कुछ शब्द नही बचे हैं। उन्होने समस्त विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों को धन्यवाद दिया, जिन्होने आज के इस कार्यक्रम में भाग लिया और जिन्होने अपने बच्चों को देश के इतिहास एवं बलिदान को जीवन्त करने का आजमगढ़ में कार्य किया है, उनका बहुत अभिनन्दन है। 

उन्होने जिला प्रशासन को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को बहुत अच्छे ढ़ंग से आयोजित कराया है, वह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि पिछले सहस्त्र शताब्दियों में हमारा देश निरन्तर युद्ध एवं आक्रान्ताओं से त्रस्त रहा है, और हर सहस्त्रों साल में अनेक ऐसे अवसर आये, जिसमें लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी और शहादत दी है। 

उन्होने कहा कि आज यह अवसर है अपने उस मातृभूमि के मिट्टी को स्मरण करने का, नमन करने का और वीरों का जिन्होने शहादत दिया, उनको नमन करने का। उन्होने कहा कि भारत-चीन युद्ध के समय या भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय या बांग्लादेश या कारगिल युद्ध के समय या अभी आतंकवादियों के साथ संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया है, उन सभी वीरों/शहीदों को ससम्मान श्रद्धांजलि अर्पित करता हुं एवं उनके परिवारों को नमन करता हुं। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 मार्च 2021 से देशभर में यह अभियान चलाया। 

उन्होने कहा कि अमृत काल तो चलेगा, लेकिन जो एक वर्ष का यह कार्यक्रम था, वह अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, लेकिन समापन के साथ-साथ मा0 प्रधानमंत्री जी ने यह संदेश दिया है कि हमने जो पंच प्रण का शपथ लिया है, यह अपने विरासत पर गर्व करने का तथा जिन लोगों ने हमारे प्राणों की रक्षा के लिए सीमाओं पर समय-समय पर अपने बलिदान दिया है। 

उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम देश के समस्त राज्यों के अन्तर्गत लगभग 250 लाख ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ, यह कार्यक्रम आजमगढ़ के 22 विकास खण्डों में भी आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में करोड़ो लोगों ने इस कलश में चुटकी भर मिट्टी/अक्षत डालकर नमन किया है अपने मातृभूमि का और शहीदों का नमन किया है। 

उन्होने कहा कि आज समस्त विकास खण्डों/नगर निकायों से जो अमृत कलश में मिट्टी लायी गयी है, वह कल दिनांक 27 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजी जायेगी, उसके बाद वह मिट्टी दिल्ली पहुंचेगी और उसके बाद जो प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि हम वीरों की स्मृति में स्मारक बना रहे हैं, और वहां पर जो वाटिका होगी, उस वाटिका के भीतर आपके गांव की मिट्टी रहेगी, जो देश की एकता और अखण्डता के बारे में जो प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है, वह संकल्प पूरा होगा। 

उन्होने कहा कि एकता और अखण्डता हमारी संस्कृति विविधता के भीतर एकता, अनके भाषाएं हैं, खान-पान अलग है, रहन-सहन अलग है, फिर भी हमारी संस्कृति एक है, देश एक है, उसको हम अक्षुण्य बनाकर रहें, इसीलिए हमारे लोगों ने अपना बलिदान दिया है, शहादत दी है, और यह तभी संभव है, जब हम उनके प्रति जागरूक होंगे, और अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करेंगे।

 इसलिए प्रधानमंत्री जी ने 5वें प्रण में इस बात को कहा कि हमको अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का बोध होते हुए हमे देश को अगले 25 वर्षां में जब हम देश की आजादी का 100वां वर्ष मना रहे होंगे, तब एक ऐसा भारत बनायेंगे, जो फिर से दुनिया का नेतृत्व कर सके। उन्होने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जनपद के जो वीर/शहीदों के परिवार सम्मानित करने से छूट रहे हैं, उनके लिए तहसीलों में सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जाय।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं जनपद वासियों को धन्यवाद दिया। इसी के साथ ही उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली छात्र/छात्राओं की प्रशन्सा की।

इस अवसर पर श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, इंग्लिश मीडिया प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर, प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज आजमगढ़, कम्पोजिट विद्यालय गुलवा गौरी, कम्पोजिट विद्यालय मोहम्मदला, रामरूप मेमोरियल इण्टर कालेज कोयलसा, कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर द्वारा देशभक्ति गीत एवं मेरी माटी मेरा देश पर आधारित देशभक्ति गीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी। जो काफी सरायनीय रहा। 

इसी के साथ ही मा0 प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सदर क्षेत्र के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीदों में स्व0 रामउग्रह सिंह, स्व0 रामधनी सिंह, स्व0 हरिवंश पाण्डेय, स्व0 महमूद खां, स्व0 पल्टू राम, स्व0 सतिराम प्रसाद, स्व0 हरिप्रसाद सिंह, स्व0 सुनील पाठक, स्व0 छत्रधारी राय एवं स्व0 बच्चा राय के परिजन/आश्रितों को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी एवं सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इसी के साथ ही हरिऔध कला केन्द्र के परिसर में पी०ए०सी० बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया। इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य श्री यशवंत सिंह एवं जन प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी, सीएमओ डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।