’9 अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय का घेराव करेंगे शिक्षक’’

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त जिला कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक कंपोजिट विद्यालय देवखरी(भंवरनाथ) में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिमन्यु यादव जी ने  तथा संचालन जिलाकोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार उपाध्याय जी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए माण्डलिक संगठन मंत्री, मण्डल -आजमगढ़ श्री अतुल कुमार सिंह जी ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों तथा महानिदेशक के तानाशाही पूर्ण आदेशों को लेकर 9 अक्टूबर 2023 को शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर विशाल धरना/प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।

इस धरने में समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष, मन्त्री सहित 22 सदस्यीय ब्लाक कार्यसमिति तथा 11 सदस्यीय संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों को  प्रतिभाग करना अनिवार्य है।जब तक हमारी  मांगे पूरी नहीं होती तबतक यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डा० दिनेशचन्द्र शर्मा जी के नेतृत्व में संघर्ष जारी रहेगा, श्री सिंह ने जनपद के सभी शिक्षकों से अपील किया कि अपने  मान-सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में 9 अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ पहुंचे। 

जिलाध्यक्ष श्रीअभिमन्यु यादव ने जिला इकाई आजमगढ़ तथा सभी  ब्लाक इकाईयों के सभी पदाधिकारियों से अपील किया कि 9 अक्टूबर के धरने में आपसभी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें,शिक्षकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

वहीं जिलामंत्री श्रीआशुतोष सिंह ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं पदोन्नति,पारस्परिक स्थानान्तरण,सामान्य ब्लॉक स्थानान्तरण, कैशलेश चिकित्सा,ब्रिजकोर्स कराए जाने एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं से शिक्षण कार्य के अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने सहित कई समस्याओं पर कई वर्षों से कोई सुनवाई नहीं की जा रहीं ।कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि जब परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का समय होता है उसी समय हर विद्यालय से एक शिक्षक की ड्यूटी बोर्ड परीक्षाओं,1-2 शिक्षकों का प्रशिक्षण बीआरसी केंद्र तो कुछ का डायट पर प्रशिक्षण कराया जाता है विद्यालय में सिर्फ 1-2 शिक्षकों के भरोसे वार्षिक परीक्षा कराई जाती है।

 बैठक के अन्त में जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय-आजमगढ़ एवं समस्त ब्लाकों के ठत्ब् पर लगाने के लिए 21सूत्रीय मागों से संबंधित एक-एक बड़ा फ्लैक्स तथा प्रदेश कार्यालय से प्राप्त 9 अक्टूबर को होने वाले धरने से सम्बंधित पोस्टर भी दिया गया इस मौके पर इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री अभिमन्यु यादव, जिलामंत्री श्री आशुतोष सिंह, जिलाकोषाध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्रभान यादव जी,जिलाउपाध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी जी,श्री सत्यप्रिय सिंह,श्री संजीव सिंह, लालगंज तहसील प्रभारी श्रीइंद्रसेन सिंह, निजामाबाद तहसील प्रभारी श्री नीरज सिंह,बुढ़नपुर तहसील प्रभारी श्री हरगुन यादव, सदर तहसील प्रभारी श्री संतोष सिंह,श्री भागीरथ प्रसाद,पल्हना मंत्री सभाजीत पाण्डेय ,पल्हनी अध्यक्ष आलोक राय ,प्रदीप श्रीवास्तव, जहानगंज अध्यक्ष श्री हृदयनाथ सिंह ,सरंक्षक श्री अखिलेश चौबे ,तहबरपुर अध्यक्ष रमाकान्त यादव,मुहम्मदपुर अध्यक्ष श्री दिलीप द्विवेदी,बिलरियागंज अध्यक्ष श्री योगेंद्र यादव,अतरौलिया अध्यक्ष श्री रघुबीर सिंह,मंत्री श्री देवनारायण यादव ,तरवा अध्यक्ष श्री बृजेश सिंह,अहिरौला के मन्त्री देवीष यादव ,अजमतगढ़ मंत्री विपिन प्रजापति,कोषाध्यक्ष हरैया अध्यक्ष हवलदार यादव,फूलपुर मंत्री सुरेंद्र यादव,विकास गुप्ता, जिला आई टी सेल प्रभारी श्री अश्वनी सिंह जी, सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे ।