धोखाधड़ी की घटना का सफल अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार व 80,000/- रूपये बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 13.10.2023 को क्षेत्राधिकारी महोली अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक पिसांवा के नेतृत्व में थाना पिसावां उ0नि0 दिवाकर प्रसाद मिश्र ,का0 अश्वनी ढाका , का0 जितेन्द्र कुमार, का0 अजय कुमार मौर्य आदि पुलिस टीम द्वारा दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी मुकदमा  गोकरन पुत्र बिशेश्वर निवासी ग्राम हदीरा थाना पिसांवा सीतापुर से धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 413/2023 धारा 419/420/406/411 भादवि थाना पिसावां का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए दो अभियुक्तगण 1.आरिफ पुत्र तकदीर खाँ 2.रफीक पुत्र मौजअली निवासीगण नई बस्ती थाना उचौलिया जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 80,000/- रुपये नगद, दो मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का चालान मा न्यायालय किया गया है।