युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना रेउसा उपनिरीक्षक अनूप सिंह, आरक्षी शुभम तिवारी, आऱक्षी समर जीत आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्त 1.सूरज पुत्र मेवालाल निवासी शेवता थाना रेउसा जनपद सीतापुर 2.संदीप पुत्र दिनेश निवासी सेवता थाना रेउसा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे चोरी की नगदी कुल 24,900/-रुपये बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29.09.23 को ग्राम सेवता स्थित दुकान से रुपये चोरी के संबंध में थाना रेउसा पर मु.अ.सं. 408/23 पंजीकृत है। अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।