सभासदों व नगर पंचायत की कर्मियों की बैठक में 15 वार्डों में सामूहिक श्रमदान के तहत वृहद सफाई अभियान का लिया गया निर्णय

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो / रेवती (बलिया) : शनिवार को नगर पंचायत रेवती के कार्यालय कक्ष में इंडियन स्वच्छता लीग 2. एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत  सभासदों व नगर पंचायत कर्मियों की अधीशाशी अधिकारी रामबचन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में सामूहिक श्रमदान के तहत वृहद सफाई अभियान चलाए जाने हेतू  आवश्यक रूपरेखा तैयार किया गया।

 इसके पश्चात अधिशासी अधिकारी द्वारा स्वच्छता संकल्प की शपथ दिलाई गई। बैठक के दौरान नगर पंचायत के वार्ड नं.15 की सभासद श्रीमती चिंता देवी के पति छोटेलाल राजभर के असमायिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर सभासद रूपेश पाण्डेय, भोला ओझा, अजय वर्मा, राम प्रसन्न चौहान,घूरा राजभर,  मु०साजिद सहित वसीम अकरम, संदीप केशरी, शेषनाथ साहनी, दीपक, राजकुमार चौहान, गणेश रावत, रोशन रावत आदि नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।