युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर / मनोज पासवान : सीतापुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर स्थित ग्राउंड में रात्रि 08.00 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा.राज्य मंत्री राकेश राठौर "गुरु",अपर पुलिस महानिदेशक (A.P.T.C.) सुजीत कुमार पांडेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तृत्तीय, जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय श्री प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह व क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सम्मिलित हुए। और वहीं उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चो, कराओके ग्रपु, रामकिशन मस्ताना ग्रुप आदि द्वारा भजन संध्या एवं झांकी आदि प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाते हुए पूजा-अर्चना के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया।