मोबाइल चोरी का गैंग धराया, तीन फोन बरामद करने में कामयाबी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली पुलिस को मोबाइल चोरी के एक गैंग को चोरी गये तीन मोबाइल समेत धर दबोचने में सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित ने सोमवार को पुलिस को सुबह सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये। दरोगा केशवप्रसाद मय फोर्स के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ वाराणसी के वर्मा नगर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस बीच संदिग्धों की क्षेत्र में होने की पुलिस को गोपनीय सूचना मिली।

 दरोगा केशव प्रसाद ने फोर्स के साथ तीन संदिग्ध युवकों का पीछा किया। पड़री गांव के समीप तीनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिसिया पूछताछ में रायबरेली जिले के ऊंचाहार निवासी तीरथपाल के पुत्र सोनू भारती तथा लालगंज के पड़री निवासी किशोरी के पुत्र बंटी सरोज तथा शंकर लाल के पुत्र लवकुश कोरी आपराधिक वारदातों में लिप्त पाये गये। तलाशी लेने पर तीनों युवकों के पास से चोरी गये अलग अलग तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपियों ने दो फोन लालगंज बाजार से चोरी होना कबूल किया है। 

वहीं एक आरोपी ने नया का पुरवा से मोबाइल उडाने की बात पुलिस से कबूल की। पुलिस ने तीनों आरोपियों को चोरी के मुकदमें में माल की बरामदगी को लेकर दोपहर बाद जेल भेज दिया। पुलिस की कामयाबी पर जिले के एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र तथा लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर ने सराहना भी की है। गौरतलब है कि लालगंज पुलिस को हाल ही में चोरी गये चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता मिल चुकी है।