शाहरुख की फिल्म जवान से ये सारे सीन्स किये गए डिलीट? फैंस को अब ओटीटी रिलीज का इंतजार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जवान फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे झंडे गाड़ चुकी है और बाकी फिल्मों के लिए नए रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है। ऐसे में अब कुछ लोगो का कहना है कि फिल्म के काफी सीन्स को फाइनल में कट करके दिखाया गया है। बता दें की शाहरुख की  फिल्म जवान का थिएटर में रनटाइम करीब 2 घंटे 45 मिनट का था। लोगो का कहना है की फिल्म की शूट काफी लम्बी हुई थी लेकिन फाइनल में फिल्म के कई सीन्स कट कर दिए गए हैं। 

जो कि अब वजज पर शायद रिलीज किये जा सकते हैं। शाहरुख के फैंस जवान देखने के बाद इसके रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब एक फोरम पर कई फैंस का कहना है कि फिल्म के कई सीन्स कट करके फाइनल में दिखाया है जो की रिलीज से पहले प्रीव्यू और टाइटल में दिखाए गए थे। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि शायद मेकर्स ये डिलीटेड सीन्स वजज पर रिलीज कर दें। 

साथ ही दर्शकों का मानना है कि अगर ये सारे सीन्स कट न किये जाए तो फिल्म कुल 4 घंटे की हो सकती है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई फिल्म जवान का अब लोगों को इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार है। जवान को रिलीज हुए लगभग 1 हफ्ता होने को है और दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों से कम होने का नाम नहीं ले रही। 

वहीं फिल्म के कुछ डिलीटेड सीन्स देखने के बाद अब दर्शकों को जवान के ओटीटी रिलीज का इंतजार है। बता दें की फिल्म के डिलीटेड सीन्स में नयनतारा के कई सीन्स हैं जिसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर फैंस शेयर कर रहे हैं। 7 सितंबर को रिलीज हुई, एटली द्वारा निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर इंडिया में 350 करोड़  क्लब में शामिल होने की कगार पर है और अभी भी मजबूती से बनी हुई है।

 शाहरुख की फिल्म ने रिलीज होने के केवल एक हफ्ते के अंदर ही दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, और हिंदी भाषा की फिल्मों के लिए नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोले में है।