ठहर जाएंगी आप पर सब की नजरें, आजमाएं शहनाज गिल की ये ब्यूटी टिप्स

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अगर आपकी स्किन का निखार खो सा गय है और कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने के बाद भी कोई फर्क नहीं नजर आ रहा है तो आप पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल की ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस खूबसूरत स्किन पाने के लिए कुछ खास स्किन केयर रूटीन फॉलो करती है। आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में....

भरपूर पानी पिएं

एक्ट्रेस रोज सुबह से लेकर रात तक थोड़ी- थोड़ी देर में पानी पीती रहती हैं। इससे उसकी स्किन से टॉक्सिक पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। खूब पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और एक्ट्रेस हमेशा फ्रेश नजर आती है।

विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल

शहनाज अपनी स्किन पर हर रात को सोने से पहले विटामिन सी का सीरम जरूर इस्तेमाल करती हैं। चाहे कितनी भी रात हो जाए, शहनाज इसे लगाना  नहीं भूलती है। इसका इस्तेमाल करने से हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या खत्म हो जाती है और स्किन की फाइन लाइन्स और स्किन पोर्स के साइज को भी कम से कम करने में मदद मिलती है।

मॉइश्चराइजर भी है जरूरी

एक्ट्रेस  मेकअप लगाने से पहले अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना नहीं भूलती हैं। ऐसा करने से केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को कम नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही स्किन हमेशा मुलायम, ग्लोइंग और hydrated  रहती है।

फैट फ्री फूड्स का सेवन

एक्ट्रेस अपनी डाइट में फैट फ्री फूड्स को शामिल करती हैं। इससे चेहरे की स्किन पर पिंपल से आसानी से बचा जा सकता है। ये उनकी स्किन को हेल्दी बनाए रखता है।