युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बीते दिनों से राखी सावंत लगातार सुर्खियां बटोर रही है उनके दूसरे पति रहे आदिल खान दुलारानी के जेल से बाहर आने के बाद राखी का नाम काफी चर्चा में आ रहा है तो वही जेल से बाहर आने के बाद आदिल खान ने भी राखी सावंत पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने कहा कि एक तरफ की बात हमेशा सच नहीं होती अब मैं जेल से आ गया हूं तो मैं आपको सच बताऊंगा।
इसके बाद राखी सावंत अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का मदीना में उमरा को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रही अब उनके दोस्त अर्शी खान ने भी उन पर धर्म बदलने को लेकर तंज कसा है और कहा कि उसको सबक मिलना चाहिए। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा कि राखी सावंत क्वेश्चन में भी थी हिंदू भी थी अब वह इस्लाम धर्म में चली गई है अल्लाह शिवाजी उसको सही कर दे आगे उन्होंने कहा कि आदिल खान जो बोल रहे हैं वह सही है साथ ही राखी पर गुस्सा करते हुए अर्शी ने कहा कि जो वह कर रही है।
वह गलत है साथ ही उनकी दोस्त ने अगर राखी पर कोई आरोप लगाए हैं तो पब्लिक सिटी के लिए तो नहीं हो सकते। अर्शी खान ने अर्शी खान ने राखी सावंत को गलत और आदिल को सही बताते हुए कहा कि आदिल जितनी बातें करता है वह मुद्दे की करता है मैं किसी को सही या गलत नहीं बोलेगी जो सही होगा वह जीत जाएगा वही रखी ने जो आदिल पर डेट करोड रुपए लेने की बात कही है उसे पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उसने लिए तो वह वापस कर देगा, वो ऐसा नहीं है वो एक अच्छा इंसान है।
राखी भी गलत नही है लेकिन आदिल जो कहता है वो सही लगता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए यह बताया था कि उन्होंने आदिल खान से 29 मई 2022 को निकाह किया और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारता पीटता रहता था यहां तक की आदिल ने राखी से डेढ़ करोड़ रुपए भी लिए थे राखी सावंत ने आदिल पर एक्ट्रेस के अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।