युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नवाबगंज (गोंडा) : ट्रक व श्रधालुओं से भरे टैम्पो में आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो श्रधालुओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि नौ पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। चार लोगों को मामूली चोटें आई अयोध्या- गोंडा राज्यमार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि नेपाल के आठ श्रदालु अयोध्या में दर्शन करने के बाद टैम्पो में सवार होकर गोंडा जा रहे थे कि परसापुर गांव के पास इंपल्स इंटरनेशनल स्कूल के सामने एक ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों नें घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।तथा सात लोगों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। गोंडा जिला अस्पताल में दो श्रधालु की इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि टैम्पो में सवार बासदेव गोड़िया उम्र करीब 60 वर्ष निवासी,बुद्ध भूमिनगर,थाना गौसिंहिया,जिला कपिलवस्तु नेपाल तथा रामराज कुर्मी उम्र 60 वर्ष निवासी महराजगंज कपिलवस्तु नेपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि टैम्पो में सवार नेपाल के कपिलवस्तु जिला निवासी राम लौटन,अकाली देवी,अगनू खटिक,सूर्यनाथ कुर्मी, लल्लू बरई,मालती देवी, भानमती देवी,वृंदावती , फूलमती तथा फिरोजाबाद निवासी ट्रक चालक पप्पू सिद्दीकी का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि डीसीएम ट्रक तथा टैम्पो को पुलिस नें अपने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।