हापुड़ डीएम एसपी के तबादले को लेकर लालगंज के वकीलों का गुस्सा बरकरार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

तहसील गेट पर जमकर किया प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, अदालती कामकाज का हुआ बहिष्कार

लालगंज, प्रतापगढ़। हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को भी यहां अधिवक्ता आक्रोशित दिखे। अधिवक्ताओं ने अदालती कामकाज का बहिष्कार कर तहसील गेट पर हापुड़ डीएम व एसपी के खिलाफ घंटो नारेबाजी की। 

इसके पूर्व संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अध्यक्षता में हुई आमसभा में हापुड़ के अधिवक्ताओं की मांगों का समर्थन करते हुए सिविल न्यायालय व तहसील में अदालती कामकाज के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके चलते सोमवार को भी लालगंज दीवानी न्यायालय तथा तहसील में न्यायिक कामकाज ठप दिखा। आमसभा को संबोधित करते हुए रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि सरकार ने कई जनपदों में डीएम का तबादला किया।

 इसके बावजूद वह हापुड़ में डीएम और एसपी को लेकर झूठी शेखी झाड़ रही है। अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि हापुड़ के अधिवक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ने पर लालगंज के अधिवक्ता आगामी इक्कीस सितंबर को वहां अधिवक्ता सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। आमसभा का संयोजन उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह तथा संचालन महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने किया। 

वहीं सिविल न्यायालय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी की अगुवाई में न्यायिक कामकाज से विरत रहने का सिविल जज को वकीलों ने प्रस्ताव सौपा। आमसभा के बाद अधिवक्ता तहसील परिसर से लेकर मुख्य गेट पर घंटो पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताते दिखे।

 इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल गुडडू, देवी प्रसाद मिश्र, टीपी यादव, राममोहन सिंह, संतोष पाण्डेय, संजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, रामसिंह, केबी सिंह, संदीप सिंह, डीके तिवारी, प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, रामलखन शर्मा, विपिन शुक्ल, केके शुक्ल, सुशील शुक्ल, राघवेन्द्र सिंह, आशीष तिवारी, प्रवीण यादव, सिंटू मिश्र, सुमित त्रिपाठी, शिवेन्द्र तिवारी, सुधाकर मिश्र, शिव नारायण शुक्ल, नामवर सिंह, बीडी पटेल आदि अधिवक्ता रहे।