अधेड़ ने परिजनों से हाथ छुड़ा कर लगाई बहती नहर में छलांग

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

काफी खोज बीन के बाद नहर किनारे नाटकीय ढंग से सोता मिला।

मार्टिनगंज आजमगढ़। तहसील अंतर्गत दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर में बहने वाली सारदा सहाय खंड 32 नहर में एक अधेड़ ने लगाई छलांग जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी मय फोर्स के शाथ पहुंचे जहां पूर्व से ही सैकड़ों की भीड़ इक्ठा थी वहीं जानकारी लेने पर परिजनों ने बताया की छलांग लगाने वाला युवक स्थानीय ग्राम सभा निवासी आनंद सिंह उर्फ राजू ( 45 ) पुत्र स्व.जयप्रकाश सिंह जिसके पास एक बच्चा व एक बच्ची है। 

जहां ग्रामीणों के साथ साथ पुलिस कर्मी भी बहती नहर में ढूढने के लिए छलांग लगाई।  हालांकि 3 घंटे की मशक्कत के बाद लापता युवक नाटकीय ढंग से नहर के किनारे सोया मिला । वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की उक्त व्यक्ति नसे का  आहदी है और आज दोपहर में भी नहर किनारे अपने साथियों संग बैठ कर दारू पी रहा था उसके बाद यह नाटकीय कारनामा किया।