प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर दर्ज कराया विरोध

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बलरामपुर/उतरौला : हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज  के विरोध में अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया तथा न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। गुरुवार को अधिवक्ता संघ उतरौला ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा ने कहाकि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है। अधिवक्ताओ की जायज मांग कोई भी कार्य नही कर रही है।

 मुसिलम खान ने कहकि अधिवक्ताओ की मांगों पर कोई विचार न करना सरकार  तानाशाही  पर उतर आई हैअधिवक्ता समाज इससे डरने वाला नही है। धरना प्रदर्शन के बाद वकीलों ने जुलूस निकालकर तहसील के मुख्यगेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया गया। अधिवक्ताओ के हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य न होने से फरियादियो को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

इस अवसर पर महामन्त्री गयासुद्दीन,अखिलेश सिंह, निजाम अंसारी,अजीत सिंह,प्रहलाद यादव,महेंद्र पांडेय, सनाउल्लाह खान,अब्दुल मोईद  सिद्दीकी,चन्द्रभान मिश्र,रवि मिश्रा,आलोक गुप्ता, अमित श्रीवास्तव (दिनकर), मोहीब खान, बृजेश वर्मा,अनीसुल रिजवी,सी बी माथुर, शादाब, सहित तमाम अधिवक्तामौजूद रहे।