युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महमूदाबाद , सीतापुर /मनोज पासवान : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना रामपुर कलां का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, कम्प्यूटर कार्यालय, बंदी गृह, मेस, आरक्षी बैरक एवं निर्माणाधीन आरक्षी बैरक एवं महिला हॉस्टल के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच करने के साथ- साथ सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
और वहीं थाना रामपुर कलां कार्यालय के अभिलेखों/ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर बेहतर रख-रखाव व उनको अद्यावधिक रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये । तत्पश्चात सरैंया चौकी (थाना रामपुर कलां) का भी निरीक्षण किया गया। और इसके साथ ही समस्त पुलिसकर्मियो को निष्ठा, मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने- अपने दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक रामपुर कलां भावनाथ चौधरी भी के साथ साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।