युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
अलीगढ़। अलीगढ़ के नहर और नालों में शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी एक बार फिर नहर में शव मिला है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। अतरौली के गांव पिलखुनी की नहर में शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद अतरौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके बाद पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जिससे कि घटना का खुलासा किया जा सके। अलीगढ़ में सोमवार से लगातार नहर और नाले में शव मिल रहे हैं। सोमवार को बन्नादेवी थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में शव मिला था, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया था और उसकी शिनाख्त के लिए कार्रवाई शुरू की थी। वहीं मंगलवार को सासनीगेट थाना क्षेत्र के गंदे नाले में शव मिला था। मंगलवार को मिले शव की पहचान सासनीगेट थाना क्षेत्र के भुजपुरा निवासी आरिफ के रूप में हुई थी, जो पिछले तीन दिनों से अपने घर से गायब चल रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सासनीगेट के नाले में मिले भुजपुरा के युवक का शव नग्न अवस्था में था और उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। लेकिन परिजनों ने उसकी शक्ल पहचानकर उसकी शिनाख्त कर ली थी। वहीं अतरौली में मिला शव भी पूरी तरह से नग्न अवस्था में है और शरीर पर कपड़े नहीं थे।
ऐसे में शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और आसपास के थानों में लापता चल रहे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। लगातार शव नहर और नाले में शव मिलने के कारण पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है, कि आखिर ऐसा कौन कर रहा है।
इसके साथ ही मरने वालों के शरीर के कपड़े कौन उतार रहा है। इंस्पेक्टर अतरौली रंजीत सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो सके। इसके साथ ही आसपास के थानों में भी सूचना प्रसारित की गई है, जिससे शव की शिनाख्त की जा सके।