अक्षरा सिंह का रक्षाबंधन स्पेशल गाना कलाई पे प्यार रिलीज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का रक्षाबंधन स्पेशल गाना कलाई पे प्यार रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह गाना कलाई पे प्यार उनके अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा सिंह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं। अक्षरा सिंह ने अपने इस गाने को लेकर कहा कि बचपन से ही मैं रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर एक्साइटेड रहती हूं।

 यदि देखा जाए तो भाई और बहन का रिश्ता सही मायने में सबसे पवित्र रिश्ता होता है और भाई बहन के इस रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन का त्यौहार एक अद्भुत अनुभूति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मेरा यह गाना भी भाई-बहन के प्रेम को समर्पित है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रेशम के धागे बांधकर रक्षा का वचन लेती है। इसमें एक निश्छल प्रेम भी छुपा होता है। 

यह प्रेम मेरे इस गाने में भी भर भर के देखने को मिलेगा। इस गाने को आप जरूर देखें और सुनें। रक्षाबंधन को लेकर यह मेरा इस साल सबसे पहला गाना है। उम्मीद करती हूं सभी श्रोता बंधुओं को यह गाना पसंद आयेगा। कलाई पे प्यार गाने का लिरिक्स मनोज मतलबी ने तैयार किया है जबकि इसके म्यूजिक डायरेक्टर शिशिर पांडेय हैं।