युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
◆ एसओजी टीम व नरही पुलिस के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र में पांच वर्ष से अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले विहार के रहनेवाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। अब तक वह दो सौ से अधिक अबैध शस्त्र बिहार से लाकर बलिया व आस पास अन्य जनपदो मे बेच चुका है पुलिस को इसकी तलाश थी
ब्यूरो / नरही ,बलिया। अवैध असलहा का खरीद बिक्री करनेवाला चढ़ा पुलिस के हांथ,सात अवैध शस्त्र भी बरामद। एसओजी टीम व नरही पुलिस के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र में पांच वर्ष से अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले शातिर बिहार का रहने वाला अभियुक्त गिरफ्तार । इसमें एसओजी प्रभारी अजय यादव व हेडकांस्टेबल राकेश यादव की भूमिका रहा। थानाध्यक्ष नरही पन्ने लाल व एसओजी टीम प्रभारी अजय यादव पूरी टीम के मुखबिर की सूचना पर गाजीपुर बलिया बार्डर के पास अपने थाना क्षेत्र में बार्डर से लगभग 200 मीटर पहले सड़क के किनारे बैरिकेटिंग कर गाजीपुर की तरफ से आ रहे मोटर सायकिल सवार एक व्यक्ति को काला एवं लाल छीटदार पिठ्ठु बैग के साथ पकड़ा गया । बैग में काफी मात्रा में अवैध पिस्टल, मैंगजीन आदि बरामद हुआ ।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम- हसन पुत्र स्व0 मोहम्मद आलम ,हबीब नगर थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार बताया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 05 अदद पिस्टल 9 M.M व 05 अदद मैग्जीन 9 M.M अलग से व 02 अदद पिस्टल 32 बोर तथा 01 अदद मोटर सायकिल बरामद । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं पांच वर्षों से यह धन्धा कर रहा हूँ और अब तक काफी मात्रा में लगभग 200 से अधिक अवैध पिस्टल सप्लाई कर चुका हुँ, मैं बिहार से पिस्टल लाकर अन्य जिलो में उचे दामो पर बेचते हूं । गिरफ्तार अभियुक्त 2018 में सिवान के थाना हुसैनगंज से जेल भी जा चुका है।