छोटा सा भय्यू और आकर्षक राखी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

इस बार पीहु का नन्हा सा छोटा सा प्यारा सा भय्यू घर आया है और पीहु को अपने नन्हें भैया को रक्षाबंधन पर पहलीबार उसे राखी बांधना हैं। इसकी खुशियों का पारावार नहीं हैं, बड़े इंतजार के बाद वह दिन नजदीक आ गया। पीहु ने उसका अपनी तरफ से प्यारा सा नाम भी रखा। कभी उसे शिवांक तो कभी काशी व शिवम पुकारती और वह हंसने लगता तब पीहु खुश हो जाती। भय्यू को नानाजी के घर पर शिवाय व दादाजी के घर पर माधव के नाम से पुकारते हैं। वह पीहु को देखकर पहचानने लगता हैं और खिलखिलाने लगता है। पीहू ने भय्यू के लिए रंगबिरंगी प्यारी सी राखी खरीदी है। नन्हें भय्यू की कलाई पर उस राखी को बांधकर उसकी खुशियाँ आसमान छू लेगी।

नन्हा भय्यू भी खुश होगा और उसकी प्यारी बहना भी। यही हमारी परंपरा और संस्कृति पुराने समय से आज तक चली आ रही है।

- पीहु ठाकुर (दिव्यांशी)

इंदौर, मध्यप्रदेश

मो. 6264366070

Email. vmadan2525@gmail.com