युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
चंदा जैसा राज दुलारा भैया मेरा,
सबकी आंखों का तारा भैया मेरा,
जग में राखी का निराला त्योहार हैं
बहना करती भैया को मनुहार हैं
राखी बांधुगी देना प्यारा सा उपहार हैं
जानुंगी बहना पर कितना प्यार हैं
रंगबिरंगी रेशम वाली, मखमल वाली,
गोटेवाली, तुझको जो पसंद वो बांधुगी,
बिना उपहार लिए नहीं मानूंगी,
उठाना होगा तुमको मेरी रक्षा का भार है,
राखी, भाई-बहन का अनोखा प्यार हैं,
रेशम की डोरी, सारा संसार है !
------
- नेहा ठाकुर " नेह "
इंंदौर, मध्यप्रदेश