युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अधीन मेरी माटी मेरा देश तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस वर्ष के स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व प्रदेश के सभी नागरिकों में देश की समृद्ध विरासत,एकता तथा अखंडता की भावना और राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए शहादत देने वाले बलिदानियों को सम्मान देने और स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे लोकतान्त्रिक मूल्यों को बल देने के लिए,नगर के प्रमुख महाविद्यालय डी ए वी पी जी कॉलेज में बुधवार को प्रातः १० बजे प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रेमचंद्र यादव के निर्देशन में, पंच-प्रण के रूप में देशभक्ति से ओत् प्रोत पांच बिन्दुओ की शपथ मौज़ूद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व कर्मचारियों को दिलाई गई । प्राचार्य ने देश की सांस्कृतिक विरासत और देश के प्रति समर्पण भावना को सच्ची नागरिकता का मूल बताते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को हमे उत्साहपूर्वक मनाते हुए देश के अमर शहीदों की पुण्य स्मृतियों का सदैव नमन करना चाहिए।