प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के विद्यालयों में छात्रों को एलबेंडाजोल खिलाया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो/बांसडीह (बलिया) : सभी विद्यालयों पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के माध्यम से वृहस्पतिवार को व्यापक कार्यक्रम चला कर बच्चो कोपेट में कीड़ी की दवा खिलाई गयी। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 वरुणज्ञानेश्वर ने बात चित के दौरान बताया की कृमि रोग अर्थात पेट में कीड़े होना एक साधारण बीमारी समझी जाती है, लेकिन यदि इसका इलाज न किया जाए तो यह रोग कई जटिलताएं जैसे रक्ताल्पता, कुपोषण, आंतों में रुकावट, एलर्जी इत्यादि कई जानलेवा रोगों का कारण भी बन सकता है। इस लिए सबको यह छः माह पर डाक्टर के सलाह पर यह दवा ले लेनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें गांव गांव विद्यालय में जाकर दवा खिलाने व लोगो को जागरूक करने का काम किया। टीम में प्रमुख रूप से डॉ एस के सिंह,डॉ पी के शुक्ला, शशिभूषण सिंह, नीलम सिंह, डॉ0 रामायण यादव, सतीश चंद आदि रहे।