युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
डीएम की आमजनमानस से अपील अपने घरों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा लगाएं
सहारनपुर। अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत माटी को नमन वीरों का वंदन तिरंगा रैली का जनपद में भव्य आयोजन हुआ जिसमें लगभग 50000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली प्रातः 09 बजे विकासखण्ड बलियाखेडी से प्रारम्भ होकर हसनपुर चौक, कलेक्ट्रेट तिराहा, कचहरी पुल होते हुए घन्टाघर पर समाप्त हुई।
तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, कर्मचारी एवं आमजनमानस के साथ स्कूली छात्र छात्राएं हाथों में तिरंगा और देशभक्ति स्लोगन लिखी पट्टियां लिए रैली की शोभा बढ़ा रहे थे। सर्वप्रथम मा0 राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रजेश सिंह द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को पंचप्रण की शपथ दिलाते हुए रैली का शुभारम्भ किया गया।
राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हम सभी को अनेकानेक जाने-अनजाने वीर शहीदों को नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होने कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सपना सबके संयुक्त प्रयास से ही संभव होगा।
जिला मजिस्ट्रेट डा. दिनश चन्द्र ने ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रमों का भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजन करने के लिए पुलिस-जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने बड़े उत्साहपूर्वक और बहुत अच्छे तरीके से जिस भावनात्मक पहलू के साथ हमें अपने आजादी के समय अमृत काल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद अहसास है कि रैली में हर जाति, मजहब के लोग शामिल हुए।
जिससे मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के एकता और एकजुट भारत की मिसाल देखने को मिली। मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने तिरंगा रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश प्रेम को प्रकट करने का एक अच्छा अवसर प्राप्त करा रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जहां है उसे अपने कार्य और ज़िम्मेदारियों के प्रति समर्पित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए।
रैली में महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत से एकत्र मिट्टी के 151 कलशों को लेकर प्रतिभाग किया गया। आंगनबाडी कार्यकत्रियां अपने सरों पर कलश को रखकर उत्साह के साथ देशभमक्ति के नारों के साथ आगे बढती रहीं। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा उपस्थित मंत्रीगण, सांसदगण एवं विधायकगण को पटका पहनाया गया। मार्ग में विभिन्न व्यापारिक संगठनों व जन सामान्य द्वारा रैली का स्वागत किया गया। राजीव गुम्बर, विधायक सहारनपुर नगर द्वारा मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतन्त्रता संग्राम के जाने व अनजाने सेनानियों के योगदान को याद कर व देश की माटी को नमन करते हुए समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद के साथ रैली का समापन किया गया।
तिरंगा रैली में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, विधायक नगर राजीव गुम्बर, विधायक गंगोह चौधरीकिरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, पूर्व सांसद राघव लखनपाल, प्रदेश मंत्री भाजपा डॉ0 चन्द्र मोहन, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन, जिला उपाध्यक्ष श्री अजीत राणा, विरेन्द्र गुर्जर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एसके तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट श्रीमती श्वेता पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 विनिता, सहित क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, व्यापारिक संगठनों, संभ्रांत नागरिकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिला सखी, अध्यापक, पंचायत कर्मी, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षदगण, तहसील के संग्रह अमीन और नायब तहसीलदार शामिल रहे।