युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो / मनियर। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह व उपनिरीक्षक बीरबल यादव मय फोर्स पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर राधे सिहं के डेरे के पास से नंबर प्लेट बदलकर एक अल्टो कार गाड़ी में अवैध देशी शराब लादकर बिहार ले जा रहे एकअभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र विवेकानन्द यादव निवासी ग्राम उदई छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया।
जबकि गाड़ी में बैठा 01 अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा । उक्त अल्टो कार से कुल 46 पेटी (लगभग 414 लीटर) बंटी बबली देशी शराब बरामद हुयी तथा अल्टो कार का भौतिक निरीक्षण किया गया तो उस पर नंबर प्लेट पर UP60H0631 अंकित है तथा चेचिस नं0 MA3EXD81500491241C5 तथा इंन्जन न0 3167734 अंकित वाहन पर लगे नम्बर प्लेट को E -चालान पर डालकर चेक किया गया तो वाहन पर लगे नम्बर प्लेट, चेचिस नम्बर व इन्जन नम्बर मे भिन्नता पायी गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उक्त शराब हम लोग थाना खेजुरी अंतर्गत बालूपुर देशी शराब की दुकान से लेते हैं तथा मिलकर शराब की तस्करी करते हैं । उक्त के सम्बन्ध में उपरोक्त पकड़े गये अभियुक्त तथा शेष अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मनियर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा शेष अभियुक्तों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है ।